चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को करनाल जिला की मुनक पुलिस पोस्ट को अपग्रेड करके पुलिस स्टेशन स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पोस्ट को अपग्रेड करने का कार्य मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब इस पुलिस स्टेशन के साथ करनाल जिला के गांव गंगसीना, कुताना, पावन हसनपुर, बेगमपुर, मुनक एवं मुनक खेड़ा, बाल रागडान, रायपुर, बल्ला, गोल्ली, मोर माजरा, पाढ़ा, कुडलान, भाभरहेड़ी, मनपुरा तथा आंचला गांव को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पहले ये गांव पुलिस स्टेशन घरोंडा, असंध तथा निसिंग से संबद्घ थे।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से इस पुलिस स्टेशन के लिए प्रस्तावित स्टॉफ की भी अनुमति दे दी है जिस पर 3 करोड़ 39 लाख 56 हजार 562 रुपए का वार्षिक खर्च होना है।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope