• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री उपहार नीलामी : उपहार पोर्टल पर नीलामी के लिए रखे कुल 51 उपहारों को मिला 1 करोड 14 लाख 95 हजार रुपए का डोनेशन

Chief Minister Gift Auction: A total of 51 gifts put up for auction on the Uphaar portal received a donation of Rs 1 crore 14 lakh 95 thousand. - Chandigarh News in Hindi

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की थ्री डी प्रिंटेड प्रतिमा की लगाई गई 21 लाख रुपए की बोली

चंडीगढ़। खुद को मिले उपहारों को नीलाम कर उससे मिले डोनेशन को जन कल्याण के कार्यों में लगाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार से प्रेरित होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा बनवाए गए उपहार पोर्टल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हरियाणा में किसी मुख्यमंत्री ने पहली बार यह कार्य किया है जो साबित करता है कि मुख्यमंत्री जब यह कहते हैं कि पूरा हरियाणा ही उनका परिवार है तो यह सिर्फ़ एक बयान भर नहीं होता बल्कि इसमें पूरी सच्चाई निहित होती है। मुख्यमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी से प्राप्त डोनेशन को समाज की भलाई के लिए ही खर्च किया जाएगा। उपहार पोर्टल के जरिए नीलामी के लिए रखे गए कुल 51 उपहारों को 1 करोड 14 लाख 95 हजार रुपए का डोनेशन मिला है।


मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि श्री मनोहर लाल की थ्री डी प्रिंटेड प्रतिमा की 21 लाख रुपए की बोली लगाई गई है। अर्जुन रथ की आकृति को 6 लाख 41 हजार रुपए, कामाख्या देवालय की आकृति को 5 लाख 80 हजार रुपए और राम जन्म भूमि मंदिर की प्रतिमा को 1 लाख 75 हजार रुपए की बोली लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उपहारों से प्राप्त धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होगी और इसे जन कल्याण के कार्यों पर खर्च किया जाएगा।


डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सामाजिक संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा सम्मान स्वरूप भेंट किए गए उपहारों को नीलाम करने का निर्णय लिया था। श्री मनोहर लाल की इस पहल के बाद मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल लॉन्च किया गया और पहले चरण में 28 फरवरी तक 51 उपहारों की नीलामी की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उपहार पोर्टल पर हर उपहार के साथ उसकी बेस राशि अंकित की गई थी। उन्होंने बताया कि पहले चरण की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री स्वयं अपने कर कमलों से बोली दाताओं को उपहार को ससम्मान भेंट करेंगे। हालांकि यदि बोली दाता चाहे तो वह उपहार कोरियर से भी प्राप्त कर सकता है।


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वां जन्मदिन के मौके पर एक नीलामी प्रक्रिया का आयोजन करवाया था, जिसमें उन्हें देशभर से मिले लगभग 1200 तोहफों की ई नीलामी की थी. इसके जरिए इकट्ठा होने वाली धनराशि का इस्तेमाल नमामि गंगे मिशन में किया गया. श्री मोदी के इस विचार से प्रेरित होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी उन्हें मिले उपहारों की नीलामी करवाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Gift Auction: A total of 51 gifts put up for auction on the Uphaar portal received a donation of Rs 1 crore 14 lakh 95 thousand.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister, gift auction, haryana, chandigarh, cmmanoharlal khattar, pmnarendramodi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved