• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चरखी दादरी: घर में संदिग्ध हालत में मिले महिला और युवक के शव, पुलिस जांच में जुटी

Charkhi Dadri: Bodies of woman and youth found in suspicious condition in the house, police engaged in investigation - Chandigarh News in Hindi

चरखी दादरी। हरियाणा में चरखी दादरी के गांव हुई में एक घर में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव घर की छत पर और युवक का शव रसोईघर के पास पड़ा मिला। महिला का पति दूसरे कमरे में और उसके सास-ससुर घर में ही सो रहे थे। सुबह परिजनों के देखने पर मामले का खुलासा हुआ।
मृत महिला दादरी और युवक भिवानी के गांव ओबरा का निवासी है। दोनों का प्रेम प्रसंग था और उसी के चलते मौत होने का शक भी जताया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस हत्या या आत्महत्या समेत अन्य एंगलों से जांच कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, मृत महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी है। उसकी शादी दादरी के हुई गांव निवासी संदीप के साथ साल 2016 में हुई थी। दोनों के शव संदीप के ही घर में मिले हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम को महिला शांति देवी (28) का शव छत पर और युवक दीपक (23) का शव रसोईघर के पास पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि दीपक अविवाहित था।

थाना प्रभारी दिलबाग सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को जांच के दौरान खाने की चीजों के अलावा, टैबलेट के खाली पैकेट मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति संदीप दूसरे कमरे में सो रहा था और उसके कमरे के बाहर से कुंडी लगी हुई थी। जबकि, परिवार के दूसरे सदस्य घर में ही सो रहे थे। मृतका के पति संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार हैं। सभी घर पर ही थे, लेकिन उन्हें इस बारे में सुबह जानकारी मिली है।

पुलिस जांच अधिकारी एसआई दिलबाग सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि प्रेमी जोड़े के शव घर में पड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस आत्महत्या या हत्या सहित सभी एंगलों से जांच कर रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Charkhi Dadri: Bodies of woman and youth found in suspicious condition in the house, police engaged in investigation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: charkhi dadri, haryana, woman, dead body, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved