• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

फसलों में आगजनी की घटनाओं से नुकसान की भरपाई के लिए होगी विशेष गिरदावरी : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में फसलों की आगजनी की बढ़ती घटनाओं से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरसों व बाजरा की खरीद निर्धारित सीमा से अधिक करने के विकल्पों पर काम कर रही है। राज्य सरकार की सरसों के तेल का निर्यात व हैफेड के माध्यम से खुले बाजार में बिक्री करने, बाजरा से बिस्कुट, पंजीरी आदि खाद्य उत्पाद आदि तैयार करने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी झज्जर की अनाज मंडी में गेहूं खरीद का निरीक्षण करने के बाद आढ़ती व किसानों को संबोधित करते हुए दी। मुख्यमंत्री ने मंडी में गेहूं खरीद का निरीक्षण करने के साथ-साथ लदान के लिए रखी गई गेहूं की बोरियों के वजन की जांच भी कराई। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज तथा विधायक नरेश कौशिक भी उपस्थित रहे।
मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सीजन के दौरान राज्य में गेहूं का बंपर उत्पादन हुआ है, इसके लिए राज्य के सभी किसान बधाई के पात्र हैं। पिछले सीजन के दौरान गेहूं की खरीद करीब 74 लाख मीट्रिक टन हुई थी, जबकि वर्तमान सीजन में अभी तक 65 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है और खरीद का कार्य आगामी आठ से दस दिनों तक जारी रहेगा। सरसों की खरीद को लेकर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मेंटनेंस ऑफ प्राइस के लिए कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत की खरीद की जाती है, लेकिन हरियाणा में निर्धारित मात्रा 2.70 मीट्रिक टन के लक्ष्य को पूरा करने के बाद हैफेड के माध्यम से एक लाख मीट्रिक टन सरसों की अतिरिक्त खरीद की गई। हैफेड के माध्यम से खरीदा गया सरसों का तेल बीपीएल परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए 20 रुपए प्रति लीटर कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने कभी भी सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की, लेकिन वर्तमान सरकार ने पिछले दो सीजन में एमएसपी पर सरसों की खरीद की है।

उन्होंने किसानों को जोखिम मुक्त बनने के लिए आलू-प्याज-टमाटर-गोभी उत्पादकों के लिए आरंभ की गई भावांतर भरपाई योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना के तहत राज्य में किसानों को 273 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है।

आगजनी की बढ़ती घटनाओं से किसानों को होने वाली नुकसान की भरपाई के लिए भी राज्य में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में रबी सीजन की फसलों की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अन्य राज्यों के किसानों की फसल खरीदे जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में फसल खरीद का तंत्र पड़ोसी राज्यों से बेहतर है। खरीद के कार्य की पूरी निगरानी की जा रही है और राज्य के किसानों की उपज को सबसे पहले खरीदे जाने की व्यवस्था बनाई गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Special girdavari for damages from incidents of arson in crops : Chief Minister manohar lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, special girdavari, arson in crops, haryana chief minister manohar lal, wheat purchase, food minister karna dev kamboj, mla naresh kaushik, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, haryana hindi news, haryana government, चंडीगढ़ समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गेहूं खरीद, खाद्य मंत्री कर्ण देव कंबोज, विधायक नरेश कौशिक, फसलों में आगजनी, विशेष गिरदावरी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved