• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में सहयोग नहीं देगा श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री और श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड गुरुग्राम के चेयरमैन मनोहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड की 10वीं बैठक हुई। बैठक में श्रीमाता शीतला देवी मंदिर भवन के जीर्णोद्धार के संबंध में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर की वेबसाइट www.sheetlamatagurgram.com का शुभारंभ भी किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर भवन के जीर्णोद्धार पर होने वाले खर्च के कारण अब श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड गुरुग्राम में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में सहयोग नहीं देगा तथा अब यह कॉलेज प्रदेश सरकार द्वारा बनाया जाएगा।
श्रीमाता शीतला देवी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में निर्धारित एजेंडा अनुसार 7 विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें श्रीमाता शीतला देवी मंदिर भवन के जीर्णोद्धार का विषय भी था। बैठक में मंदिर परिसर के नए प्रारूप को लेकर मैसर्ज आरकोहम कंसल्टेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। मंदिर का नया प्रारूप तैयार करते समय देश के कई बड़े मंदिरों जैसे-तिरुपति बालाजी, शिरड़ी सहित कई धार्मिक संस्थानों में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का अध्ययन किया गया है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर के जीर्णोद्धार के समय लोगों की श्रद्धा से जुड़े प्रत्येक पहलु का बारीकी से ध्यान रखा जाएगा।
श्रीमाता शीतला देवी मंदिर परिसर की 7 एकड़ भूमि तथा सड़क पार स्थित 4 एकड़ भूमि (मेला ग्राउंड) को एक साथ जोड़कर तैयार किया जाएगा। चैत्र, बैसाख व आषाढ़ के महीनों में यहां लगने वाले मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर भवन का नया डिजाइन तैयार किया गया है। नए डिजाइन में मंदिर परिसर में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता के एक बड़े ऑडिटोरियम सहित श्रद्धालुओं को अंडरग्राउंड पार्किंग, मेडिटेशन रूम, डिस्पेंसरी, हॉल, रैन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, सोलर पैनलों से मंदिर में लाइटिंग सिस्टम, होल्डिंग एरिया, शू डिपोजिट एरिया, टायलेट, मुंडन हॉल , परिक्रमा का रास्ता सहित कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Shrimata Sheetla Devi Pooja site board will not help in construction of medical college in Gururgram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, shrimata sheetla devi pooja site board gurugram, medical college in gururgram, haryana chief minister manohar lal, haryana cm manohar lal, shrimata sheetla devi temple gurugram, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, haryana hindi news, haryana government, चंडीगढ़ समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा सीएम मनोहर लाल, श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड गुरुग्राम, मेडिकल कॉलेज गुरुग्राम, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved