चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा की ओर से बताया कि जिला जीन्द के पिल्लू खेड़ा में राजकीय महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है।
धनखड़ यहां हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रधानाचार्य के 2170, मुख्याध्यापक के 1222, पीजीटी के 38229 और मौलिक अध्यापकों के 5548 पद स्वीकृत हैं। विभाग में मास्टर के 18761, सीएण्डवी के 19127 तथा जेबीटी मुख्य शिक्षक के 44269 पद स्वीकृत हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी प्राध्यापक, मौलिक मुख्याध्यापक, अध्यापक, सीएण्डवी, मुख्य शिक्षक, जेबीटी और जेबीटी उर्दू के लिए सामान्य श्रेणी के 48666, अनुसूचित जाति के 14305 और पिछड़ा वर्ग के 20763 पद स्वीकृत हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कुल 13784 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं। इनमें से प्राध्यापक, अध्यापक, सीएण्डवी और जेबीटी के रूप में अनुसूचित जाति वर्ग-ए के 1606, अनुसूचित जाति वर्ग-बी के 1675, सामान्य जाति के 9238, विशेष पिछड़ा वर्ग के 48, पिछड़ा वर्ग के 1217 अतिथि अध्यापक कार्यरत हैं।
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope