• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के 11 जिलों में बनेंगे पुलिस स्टेशन, सीएम ने दी 15 करोड़ की मंजूरी

chandigarh news : Police stations will be built in 11 districts of Haryana, Haryana Chief Minister Manohar Lal sanctioned Rs 15 crores - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में दो महिला पुलिस थानों सहित 15 नए पुलिस स्टेशनों के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने बताया कि इन नए पुलिस स्टेशनों का निर्माण प्रदेश के 11 जिलों में किया जाएगा, जिनमें अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, नूंह, पंचकुला, पानीपत और सोनीपत शामिल हैं। भिवानी और चरखी दादरी जिलों में महिला पुलिस स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि इन पुलिस स्टेशनों के निर्माण से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कामकाजी माहौल के साथ-साथ आधारभूत सुविधाएं भी प्रदान की जा सकेंगी, जिससे राज्य पुलिस के जवान अपने आधिकारिक कर्तव्यों का और बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगेे। पुलिस कर्मियों द्वारा राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए दिन-रात कर्तव्य निर्वहन को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस को लगातार सशक्त किया जा रहा है। यह कदम सुरक्षा में निवेश को बढ़ाने का एक प्रयास है ताकि प्रदेश की जनता और संपत्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

इन पुलिस स्टेशनों का निर्माण आम जनता को सुविधाएं देने के साथ-साथ, राज्य पुलिसबल को और बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। संधू ने पुलिस बल की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने की दिशा में सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस देश में सबसे बेहतर पुलिस बल के रूप में उभर कर सामने आई है।
जिन नए पुलिस थानों का निर्माण किया जाना है उनमें जिला अंबाला में पुलिस स्टेशन बराड़ा, भिवानी में महिला पुलिस स्टेशन और सीआईए भिवानी, महिला पुलिस स्टेशन, चरखी दादरी, गुरुग्राम में पुलिस स्टेशन पटौदी और सेक्टर-65, पुलिस स्टेशन झज्जर, जिला जींद मे सिटी पुलिस स्टेशन नरवाना और सिविल लाइन सेक्टर-7, जिला करनाल में पुलिस स्टेशन तारोरी, जिला नूंह में पुलिस स्टेशन पिनंगवान, पानीपत में पुलिस स्टेशन समालखा, सोनीपत में सदर पुलिस स्टेशन गोहाना, सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन, पंचकूला में प्रथम तल सहित पुलिस स्टेशन, सेक्टर-5 पंचकूला में अतिरिक्त तल का निर्माण शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Police stations will be built in 11 districts of Haryana, Haryana Chief Minister Manohar Lal sanctioned Rs 15 crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, police stations, police stations in haryana, haryana chief minister manohar lal, haryana dgp bs sandhu, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, haryana hindi news, haryana government, haryana police, चंडीगढ़ समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, हरियाणा पुलिस, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा डीजीपी बीएस संधू, पुलिस स्टेशन हरियाणा, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved