• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत सुलझाईं समस्याएं

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला की ग्राम पंचायत मिर्जापुर में ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने पर शीघ्र व्यायामशाला और खेल ग्राउंड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के अधिकारियों को आमजन की शिकायत अपने रजिस्टर में दर्ज करनी होगी और बाकायदा सम्बन्धित व्यक्ति को रसीद नम्बर भी देना होगा और शिकायतकर्ता इस रसीद को सबूत के तौर पर प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री ने एसडीएम पिहोवा में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ दी शिकायत के मामले पर कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को कुरुक्षेत्र में जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकारी लोगों की शिकायत का समाधान करने को बजाय इधर-उधर घुमाने की नीति को छोडक़र शिकायत को गम्भीरता से लेकर तुरंत समाधान करने का प्रयास करें और इस सरकार में आम नागरिक को न्याय देना और छोटी से छोटी समस्या का समाधान करना प्राथमिकता हैं।

उन्होंने लोगों द्वारा दर्ज करवाई गई 207 शिकायतों में से लगभग सभी शिकायतों को सुना और उनका समाधान करने के आदेश दिए। इस जनता दरबार को लेकर आम नागरिकों में खासा उत्साह नजर आया और मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं सभी शिकायतों को सुनकर समाधान करने की सोच की प्रशंसा भी की और जनता दरबार में कई अवसरों पर शिकायतकर्ताओं ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन और आभार भी व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शिकायतकर्ताओं की नौकरियों की बात ध्यान से सुनी और कहा कि सरकार केवल योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दे रही है, इसलिए फार्म भरकर मापदंडों को पूरा करें और नौकरी पाएं। कच्ची नौकरियों के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की आउटसोर्सिंग नीति के तहत नियमानुसार ठेकेदार भी कच्चे कर्मचारी अपनी शर्तों के अनुसार रख सकते हैं, अगर ठेकेदार ने किसी प्रकार का गोलमाल किया है तो सरकार जरूर जांच करवाएगी। मुख्यमंत्री ने एसडीएम पिहोवा में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ दी शिकायत के मामले पर कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

जनता दरबार में गांव हथीरा निवासी राजबीर द्वारा पशुपालन विभाग के कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरतने के कारण कई पशुओं की मौत होने पर दर्ज करवाई गई शिकायत पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को जांच करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने शिकायत नम्बर 13 पर सुनवाई करते हुए उपायुक्त को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब करने के आदेश दिए हैं। इस दरबार में बीपीएल धारकों के प्लॉटों व कॉलोनी में बिजली से सम्बन्धित अधिक समस्याओं के आने पर बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर सभी समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए हैं। गांव स्योंसर की एक मांग पर स्कूल की जर्जर इमारत के लिए सरकार अनुदान राशि भेजेगी। मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र निवासी रमेश कुमार की शिकायत नम्बर 32 पर कार्रवाई करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में अगर आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत किसी ठेकेदार ने कर्मचारियों को नियुक्त करने में गड़बड़ी की है तो मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने एक खिलाड़ी द्वारा खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी देने की बात रखी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है और सरकारी नौकरियों में खिलाडिय़ों के लिए आरक्षण भी तय किया हैं और इस आरक्षण के तहत सरकार खिलाडिय़ों को नौकरियां भी उपलब्ध करवा रही हैं। इस मौके पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक सुभाष सुधा, विधायक डा. पवन सैनी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल सहित अन्य अधिकारीगण और भाजपा नेता मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गांव अभिमन्युपुर के सरपंच पुनरवसु की मांग को पूरा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को अभिमन्युपुर सहित आसपास के 8 गांवों को करनाल बिजली विभाग से बदलकर थानेसर बिजली विभाग के साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश देने के साथ-साथ गांव की अन्य समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए। खेड़ी मारकंडा के सरपंच अंग्रेज सिंह ने गांव में सीवरेज लाइन डालने सहित अन्य समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इन मांगों पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेड़ी मारकंडा महाग्राम योजना की शर्तें पूरी करता है तो शीघ्र ही सीवरेज लाइन डाल दी जाएगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Haryana Chief Minister Manohar Lal immediately resolved the problems of people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, haryana chief minister manohar lal, problems of people, janta darbar in kurukshetra, haryana chief minister manohar lal in kurukshetra, public hearing of haryana chief minister manohar lal, chandigarh hindi news, haryana hindi news, चंडीगढ़ समाचार, कुरुक्षेत्र समाचार, हरियाणा समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved