चंडीगढ़। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा से छुड़ाई नाबालिग बेटियों को सरकार गोद देगी। इन पांच बालिकाओं के मां-बाप और रिश्तेदारों का अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि डेरे से छुड़ाई गई अन्य 14 नाबालिग बेटियों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। अगले माह में यदि इनका परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा तो कानूनी प्रक्रिया अपनाकर इन्हें गोद दे दिया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद सिरसा डेरे से 37 लड़कियों को छुड़ाया था। इनमें 18 बालिग लड़कियों ने अपनी मर्जी से डेरे में रहने, शिक्षा हासिल करने और जीवनयापन की इच्छा जताई थी। सरकार शेष 19 नाबालिग लड़कियों को डेरे से ले आई थी। डेरे के अनाथ आश्रम में रहने वाली इन बच्चियों को शाही बेटियां बोला जाता है।
डेरा प्रमुख को सजा होने के बाद तीन माह के दौरान सोनीपत के डीसी, जिला बाल कल्याण अधिकारी और जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चियों के परिजों से संपर्क किया। बालिकाओं की काउंसलिंग करके उन्हें परिजनों तक पहुंचाया गया। सरकार ने शेष पांच नाबालिग बालिकाओं की फोटो सार्वजनिक कर अपील की। इसके बाद भी एक माह तक कोई परिजन नहीं पहुंचा तो बच्चियों को मेरिट के आधार पर गोद दे दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope