चंडीगढ़। आगामी खरीद सीजन के दौरान हरियाणा की मंडियों में जितने भी बाजरे की आवक होगी, सरकारी एजेंसियों द्वारा पूरे बाजरे की खरीद की जाएगी। इस वर्ष राज्य में पांच लाख 50,000 हैक्टेयर क्षेत्र में बाजरे की बिजाई हुई है और 11.28 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह जानकारी हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय विधायक डॉ. अभय सिंह यादव द्वारा राज्य में बाजरे की फसल बोने का जिलावार विवरण व संभावित उत्पादन के बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सदन को दी।
धनखड़ ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी की घोषणा से बाजरे के मूल्य में लगभग 97 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है और सरकार की ओर से 1950 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जाएगी।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope