चंडीगढ़। केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम से गांव बधाना में बनने वाले बागवानी विश्वविद्यालय के रिजनल सेंटर के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए सरकार द्वारा 46 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।
चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने यह बात जींद जिले के घोघड़ियां गांव में जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि सरकार उचाना हलके को महिला बाल विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज, मिल्ट्री कॉलेज या टैक्सटाईल पार्क में से कोई एक बड़ी विकास परियोजना की सौगात दे सकती है। इनमें से कोई भी एक विकास परियोजना पूरी होने से इस क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि उचाना हलके को विकास की अभी काफी जरूरत है। पिछले चार वर्षों में यहां अनेक विकास कार्य हुए हैं। इस हलके के विकास के लिए अनेक विकास कार्य और करवाए जाएगें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि जींद में मेडिकल कॉलेज बनने से बेहतरीन चिक्तिसा सुविधाएं तो मिलेंगी ही, साथ ही युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने हरियाणा प्रदेश में बिजली के दाम आधे करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर लोग बिजली के बिल समय पर अदा करते रहे तो बिजली के दामों में और कटौती की जा सकती है।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने घोघड़ियां गांव में ग्राम सचिवालय का निर्माण करवाने, पानी की सप्लाई के लिए 13 हजार फिट लम्बी लाइन बिछवाने, गांव की सभी गलियों को पक्का करवाने तथा ब्राह्मण धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने घोघड़ियां गांव के फसल खरीद केन्द्र को सब यार्ड बनाने की मांग को पूरा करते हुए कहा कि अगर शर्तें पूरी करता है तो गांव में सब यार्ड भी बनाया जाएगा।
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope