• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 अप्रैल को करेंगे खसरा एवं रूबैला टीकाकरण अभियान की शुरुआत

chandigarh news : Chief Minister Manohar Lal will start the measles-rubella Vaccination Campaign on April 25 - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 अप्रैल को खसरा एवं रूबैला टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के दौरान खसरा एवं रूबैला जैसी जानलेवा बीमारियों से बच्चों को सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए राज्य के 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 85 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान 4 से 6 सप्ताह तक चलाया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में खसरा एवं रूबैला अभियान के लिए गठित की गई राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में दी गई।

बैठक में ढेसी ने अधिकारियों को भारतीय शूटर मनु भाकर को इस अभियान की ब्रांड अंबेसडर बनाने, ग्राम स्वराज अभियान के दौरान ग्राम सचिवों व पंचायतों में इस अभियान के बारे में जागरूकता देने एवं ‘परिवर्तन’ योजना के तहत आवंटित किए गए 46 खंडों के प्रशासकीय सचिवों को इस अभियान में शामिल करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि खसरा एवं रूबैला टीकाकरण अभियान का जिला स्तर पर उद्घाटन मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों द्वारा किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि टीकाकरण में लगभग 22626 सरकारी और निजी स्कूलों, 25771 आंगनबाड़ी केंद्रों, निर्माण स्थलों, ईंट भट्टों, पोल्ट्री फार्म, खेड़ों या ढाणियों जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों को इस अभियान के तहत प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसके लिए 5375 वैक्सीनेटर तैयार किए गए हैं। जिलों में खसरा-रूबैला अभियान के लिए चिकित्सा अधिकारियों, डेंटल सर्जन और आयुष चिकित्सकों को सुपरवाइजरी ड्यूटी सौंपी गई है।

बैठक में बताया गया कि इस अभियान के दौरान सभी बच्चों को टीका लगाया जाएगा। भले ही उन्हें पहले भी एमआर /एएमआर का टीका दिया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि अभियान के दौरान मेडिकल कॉलेजों में एक -एक केंद्र स्थापित किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि अभियान के दौरान डिस्पोजेबल सुइयों का प्रयोग किया जाएगा, जो कि 100 प्रतिशत सुरक्षित एवं गुणवत्ता जांच से पास है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, पंचायती राज, आईएमए, श्रम विभाग, मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में खसरा-रूबैला टीकारण अभियान का संचालन भारत सरकार, यूनिसेफ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से किया जा रहा है तथा इस अभियान के बाद भी खसरा-रूबैला के टीके को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सम्मिलित कर लिया जाएगा।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह, शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्यसचिव धीरा खंडेलवाल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित झा, श्रम विभाग के प्रधान सचिव महावीर, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंडरू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव अमनीत पी. कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Chief Minister Manohar Lal will start the measles-rubella Vaccination Campaign on April 25
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, chief minister manohar lal, measles vaccination campaign, rubella vaccination campaign, measles-rubella vaccination campaign, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, haryana hindi news, haryanagovernment, चंडीगढ़ समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved