चंडीगढ़। फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध में हरियाणा भाजपा के मीडिया कोऑार्डिनेटर सूरजपाल अम्मू द्वारा दिए बयान पर अम्मू के खिलाफ गुरुग्राम के 29 थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अम्मू ने दो दिन पूर्व दिल्ली में फिल्म पद्मावती के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटकर लाने के लिए 10 करोड़ रुपए का इनाम देने की बात कही थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बयान के बाद अम्मू पार्टी व कानूनी रूप से फंसते जा रहे हैं। गत दिवस भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने सूरजपाल अम्मू को कारण बताओ नोटिस भेजा। अम्मू को एक सप्ताह में जवाब भेजने को कहा है। अम्मू के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कड़ा संज्ञान लिया है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope