चंडीगढ़। चंडीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं राष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा कि विशेष बुद्धि वाले बच्चों में पूरी योग्यता होती है। यदि उन्हें मौका दिया जाए तो वे अन्य साधारण बच्चों से भी अधिक अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैन ‘परिजय क्राफ्टस तथा उमंग एक नई सोच’ की ओर से कलासागर, सैक्टर-36, चंडीगढ़ में आयोजित ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट क्राफ्टस और फ्री हैंड ब्रशलेस पेंटिंग’ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का आयोजन ‘परिजय क्राफ्टस’ का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर किया गया।
चंडीगढ़ के महापौर देवेश मोदगिल ने ‘परिजय क्राफ्टस तथा उमंग एक नई सोच’ द्वागरा दिव्यांग बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने पर उनके इस कदम को सराहा। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को प्यार एवं स्नेह की आवश्यकता है और ऐसे अवसर मिलने पर वे और भी अधिक ऊंचाइयां छुएंगे।
कुशीनगर हादसा: ड्राइवर ने लगा रखा थी ईयरफोन, नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज
13 बच्चों की मौत: रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, राष्ट्रपति-PM ने जताया दुख
पीडि़ता बोलीं-आसाराम को उम्रकैद से मेरी 5 साल से चल रही नजरबंदी खत्म हुई
Daily Horoscope