• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोई भी बात करने से पहले घर में सलाह-मशविरा करें इनेलो नेता : जैन

chandigarh news : Before making any discussion the INLD Leader first advise at home : Rajiv Jain - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि इनेलो नेताओं को योग्यता पर बात करने से पहले अपने घर में सलाह-मशविरा करना चाहिए। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला युवाओं का हक मारकर मेरिट फाड़ने की बात करते हैं तो इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला युवाओं के हक के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में काम अवरुद्ध न हो, इसके लिए अनुबंधित कर्मचारियों को लगाने की प्रक्रिया पूर्व सरकारों के समय से है, जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है।

इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा आउटसोर्स पॉलिसी तथा विभागों में निजी कंपनियों के हस्तक्षेप के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि आउटसोर्स पॉलिसी पूर्व सरकारों के समय से चली आ रही है। विभागों में सृजित पद के विरुद्ध आउटसोर्स पॉलिसी दो तथा सृजित पद नहीं होने व जरूरत अनुसार आउटसोर्स पॉलिसी एक के तहत जरूरत को पूरा किया जाता है। इसके लिए विभाग ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित करते हैं और सबसे योग्य एजेंसी को इसका कार्य आदेश जारी करती हैं। ग्रुप सी व ग्रुप डी में अनुबंध आधार पर पूर्व सरकार में भी लगाया गया है। विद्यालयों में अनुबंध आधार पर कर्मचारी लगाने की प्रक्रिया तय नियमों के तहत होगी। ऐसे में निजीकरण करने जैसे सवाल उठाना उनका इनेलो द्वारा दिए गए धोखों पर पर्दा डालने की कोशिश भर है। प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ही नियमित भर्तियां की जाएंगी। जब तक विभागों में पद पूरे नहीं होते, तब तक के लिए व्यवस्था करना सरकार का अधिकार क्षेत्र है। यदि सरकार यह व्यवस्था नहीं करेगी तो यही लोग कहेंगे कि सरकार वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जिस राजनीतिक दल के नेता प्रदेश के योग्य युवाओं को धोखा देने के कारण सलाखों के पीछे हों और जिनके नेता सरकार बनने पर मेरिट सूचियों को फाड़ने का खुलेआम दावा करते हैं, उनके मुंह से योग्य युवा के बहाने घड़ियाली आंसू बहाना जंच नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में सरकार लगातार विकास कार्यों से लेकर रोजगार तक व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में लगी हुई है, ताकि हर योग्य को समान अवसर उपलब्ध हो।
---

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-chandigarh news : Before making any discussion the INLD Leader first advise at home : Rajiv Jain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, inld leader, rajiv jain, haryana chief minister media advisor rajiv jain, inld mla abhay singh chautala, inld mp dushyant chautala, chandigarh hindi news, chandigarh latest news, haryana hindi news, haryana government, चंडीगढ़ समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला, इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला, मीडिया सलाहकार राजीव जैन, हरियाणा मुख्यमंत्री, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved