चंडीगढ़। हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत चालू वित विमर्श के दौरान 137.84 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात के दौरान दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धनखड़ ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की और विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने ग्रामीण, कृषि विकास व महिला उत्थान के बारे में चलाई जा रही योजनाओं में रुचि दिखाई और प्रदेश की शिक्षित पंचायतों के मामले में राज्य सरकार की सराहना की। धनखड़ ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में फसल अवशेष को इकट्ठा करने के लिए हर 50 किलोमीटर की दूरी पर 900 कस्टम हाइरिंग सेंटर स्थापित भी किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश के किसानों को इस योजना के तहत 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देकर विभिन्न के उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
धनखड़ ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। गांव-गांव में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा कृषि विभाग की टीमें भी गठित की गई हैं। इस बार विशेष तौर पर जागरूकता के लिए किसानों को डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई जा रही हैं।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope