चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने पेंशन घोटाले में कहा कि उम्मीद है कि सीबीआई इस मामले की ठीक जांच करेगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा जल्द मिलेगी। बता दें कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुए कथित पेंशन घोटाले को लेकर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए हैं।
गृहमंत्री विज ने आवास पर रोजाना आने वाले सैकड़ों फरियादियों को लेकर कहाकि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी और डीसी को समस्याएं सुनने के निर्देश जारी किए हैं। लोगों को उनके पास जाना चाहिए। यदि समाधान नहीं होता तो वो बैठे हैं। वो सब की सुनते हैं और समाधान के लिए बैठे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के 27 मई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में जाने से इंकार करने के सवाल पर विज ने कहाकि देश में जो आम आदमी पार्टी पैदा हो गई वो किसी कानून व परम्परा को नहीं मानती। इनका अपनी डफली अपना राग है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
एनआरआई के लिए अलग प्रकोष्ठ बनेगाः
विज ने कहा एनआरआई की जो समस्या होती है उस पर समय रहते सुनवाई हो इसके लिए अलग से प्रकोष्ठ गठन के आदेश दिए हैं। एनआरआई के पास समय की कमी रहती है और सुनवाई नहीं हो पाती। कई बार सुनने में आया कि समय की कमी के कारण वे परेशान होते हैं। इसलिए मुख्य सचिव को एनआरआई शिकायत निवारण प्रकोष्ठ गठन के लिए पत्र लिखा है।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे काफी अहमः
सुरक्षा औऱ कानून-व्यवस्था को लेकर विज ने कहा कि हरियाणा के पुलिस स्टेशनों के साथ चौक-चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। तीसरी आंख का होना आज के युग में बहुत जरुरी है। अपराध पकड़ने में कैमरे की बड़ी भूमिका होती है। उनकी व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं से अपील है वो भी अपने-अपने स्तर पर बाजारों में कैमरे लगवाएं। क्योंकि इसकी मदद से कोई भी क्राइम हो तो पकड़ा जाता है। सरकार भी इसमें कोशिश कर रही है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
भारत की थोक मुद्रास्फीति सितंबर में 1.84 प्रतिशत रही
Daily Horoscope