चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु डिजिटल इनोवेशन एंड साइबर सिक्योरिटी पर नेशनल समिट का उद्घाटन करेंगे, जिसका आयोजन हरियाणा सरकार द्वारा इलेक्ट्स टेक्नोमेडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 15 जनवरी 2019 को गुरुग्राम में किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सुरक्षा को बनाए रखना उद्योगों और सरकारी संगठनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों में से एक है। वित्त मंत्री साइबर सुरक्षा टोल फ्री नंबर और छात्रों के लिए ई.लर्निंग सुविधाओं के साथ साइबर सुरक्षा पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर ईगोव पत्रिका का एक विशेष अंक भी लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस शिखर सम्मेलन में भारत सरकार, महाराष्ट्र, असम, झारखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश राज्य आदि और निजी क्षेत्र के भागीदारों जैसे रेलटेल सिमेंटेक, फोर्टिनेट, रीन क्लाउड एचपीई, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के क्षेत्रीय निदेशक भाग लेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के प्रधान सचिव श्री अंकुर गुप्ता, प्रबंध निदेशक, विजयेंद्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी अनिल कुमार राव राज्य की साइबर सुरक्षा और डिजिटल हरियाणा का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।
डिजिटल इनोवेशन के लिए साइबर स्पेस की सुरक्षा, नवाचार के माध्यम से शासन, क्लाउड कम्प्यूटिंगए डेटा सेंटर और नई आयु प्रौद्योगिकी का महत्व, सुरक्षित डेटा चुनौतियां और अवसर और प्रौद्योगिकी के माध्यम से फिजिकल और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना जैसे विषयों पर शिखर सम्मेलन के दौरान विचार विमर्श किया जाएगा।
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope