चंडीगढ़। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत सिंह ने टिकट न मिलने के कारण नाराजगी जताई है और रानियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रणजीत सिंह को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। रणजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि वह हर हाल में रानियां विधानसभा से ही चुनाव लड़ेेंगे।
रणजीत सिंह ने आगामी चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए रोड शो करने की योजना बनाई है। उनका यह कदम उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर स्पष्टता दर्शाता है और चुनावी मैदान में उनकी सक्रियता को भी दर्शाता है।
आपको बता दें कि रणजीत सिंह पहले निर्दलीय विधायक थे। फिर बीजेपी को समर्थन देकर मंत्री बन गए। इसके बाद बीजेपी ने रणजीत सिंह चौटाला को पार्टी में शामिल कर हिसार से लोकसभा का चुनाव लड़वाया, लेकिन वे चुनाव हार गए थे।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope