चंडीगढ़। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पहलवान बजरंग पूनिया के शंभू बॉर्डर पर जाने के ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया कांग्रेस नेता हैं, उन्हें कोई नहीं रोक रहा। "वे शंभू बॉर्डर जाएं, लेकिन एक बार बांग्लादेश भी जाकर देखें, जहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृष्ण बेदी ने कहा कि अब भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने बोलना बंद कर दिया है और अब बजरंग पूनिया ने बोलना शुरू किया है। बेदी ने दावा किया कि हरियाणा की बिनैन खाप और अन्य खाप पंचायतें भी सरकार के कामों का समर्थन कर रही हैं।
कृष्ण बेदी ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" का समर्थन करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2014 से ही विजन रहा है। इससे समय और धन की बचत होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी सत्र में यह बिल लाया जाएगा और सभी इसका समर्थन करेंगे।
बेदी ने कहा कि कांग्रेस के पास अब मुद्दों की कमी हो गई है। "भारतीय जनता पार्टी भी विपक्ष में रही है लेकिन हमने रचनात्मक सहयोग किया। कांग्रेस को विपक्ष में रहना रास नहीं आ रहा, इसलिए इस तरह के अविश्वास प्रस्ताव लाए जा रहे हैं।"
कांग्रेस द्वारा ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर बेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि वे झारखंड और हरियाणा में चुनाव कैसे जीते। उनका रवैया हमेशा कड़वा कड़वा थू थू, मीठा मीठा गप गप जैसा रहा है। जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है, लेकिन वे ईवीएम का रोना रोते रहते हैं।"
कृष्ण बेदी के इन बयानों ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। उनके तंज और तीखे आरोपों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope