चण्डीगढ़। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के अंतर्गत हिन्दुस्तान में शरणागत आए हुए लोगों में 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत संख्या दलित समुदाय के लोगों की है, इन दलित शरणार्थियों का विरोध करके विपक्षी पार्टियों ने अपनी दलित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यह बात यमुनानगर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उनके साथ नगर निगम मेयर मदन चौहान, कार्यक्रम जिला संयोजक पवन बिट्टू व जिला सोशल मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग भी साथ थे।
केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, मेयर मदन चौहान एवं कार्यक्रम संयोजक पवन बिट्टू, भारत भूषण जुआल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेतागण व कार्यकर्ताओं ने मॉडल टाउन में हर दुकान व घर पर जाकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को बारीकी से समझाया व समर्थन मांगा। लोगों ने सीएए के बारे में मिली सटीक जानकारी के लिए नेताओं का धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री मोदी के नाम अपना समर्थन पत्र भाजपा नेताओं को सौंपा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सीएए में यह व्यवस्था की है कि जो अल्पसंख्यक लोग धार्मिक रूप से प्रताडि़त होकर 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आ चुके हैं, उन्हें ही भारत की नागरिकता दी जाएगी, जो विपक्षी पार्टियों के नेता सीएए का विरोध कर रहे हैं, मैं उन्हें कहता हूं कि अपनी बुद्धि को सुधारों और एक्ट को समझो, जो शरणार्थी आए हैं, उनमें 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत दलित लोग है।
उन्होंने कहा "महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, राजेंद्र प्रसाद इत्यादि सभी ने अपने-अपने समय में शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने को कहा था परन्तु कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के डर से हिम्मत नहीं कर पाई। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शरणार्थियों के सम्मान की रक्षा की है व जो शरणार्थी भारत आए हैं वो भारत के ही हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ राज्य प्रस्ताव पास कर रहे हैं किन्तु नागरिकता केंद्र सरकार का विषय है और ये कानूनी तौर पर पारित हुआ है, ये लागू हो चुका और अब शरणार्थियों को नागरिकता मिलकर रहेगी।" उन्होंने कहा "सीएए कानून देश की सुरक्षा को और अधिक मजबूत कर रहा है। कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी राजनैतिक पार्टियां देश के लोगों को गुमराह करना छोड़ दें।"
इस मौके यमुनानगर-जगाधरी के मेयर मदन चौहान व कार्यक्रम संयोजक पवन बिट्टू, प्रदेश प्रवक्ता भारत भूषण जुआल व जिला सोशल मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने भी लेागों को अधिनियम के बारे में विस्तार से समझाया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 27 और कांग्रेस की 24 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार, उमर अब्दुल्ला बनेंगे सीएम
विनेश की जीत पर बोले बृजभूषण : मेरे नाम से उनकी नईया पार हो गई....
Daily Horoscope