• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पराली का जलना और एयर क्वालिटी इंडेक्स का बढ़ना बहुत ही गंभीर : गृहमंत्री

Burning of stubble and increase in air quality index is very serious: Home Minister - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने कहाकि पराली का जलना और एयर क्वालिटी इंडेक्स का बढ़ना बहुत ही गंभीर समस्या है परंतु इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर इसका समाधान करना चाहिए और समाधान हर समस्या का होता है। वे आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा पराली को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब से रहे थे। उन्होंने कहा कि आंकड़े बोल रहे हैं और आंकड़े बता रहे हैं कि हमारी कितनी जल रही है और पंजाब की कितनी जल रही है और नासा के सैटेलाइट भी दिखा रहे हैं। लेकिन यह आप पार्टी नेता किसी आंकड़े को नहीं मानते हैं, ये किसी संस्थान को नहीं मानते, किसी संविधान को नहीं मानते, यह जो खुद कहें वह सही, बाकी सब गलत।
उन्होंने कहाकि जब अरविंद केजरीवाल की पंजाब में सरकार नहीं थी तो उनके बयान निकाल कर देख लो, वह दिन में कई कई बार कहते थे कि पंजाब से धुंआ आ रहा है। क्योंकि अब वर्तमान में पंजाब में उनकी सरकार है तो अब दिल्ली और पंजाब मिलकर कह रहे हैं कि हरियाणा से धुआं आ रहा है।
विज ने सवाल करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी हवा चलती है जो पूर्व में भी चली जाती है और पश्चिम में भी चली जाती है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं से सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह इस प्रश्न का भी उत्तर दें कि दिल्ली का प्रदूषण स्तर हरियाणा के प्रदूषण स्तर से ज्यादा क्यों है। अगर यहां जल रहा है तो यहां ज्यादा होना चाहिए, वहां पर ज्यादा क्यों है।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी वाले अपने घर के अंदर देखते नहीं है कि क्या-क्या कारण है और उन कारण को यह ठीक नहीं करना चाहते क्योंकि इनके पास टाइम नहीं है। उन्होंने कहा कि जैसे जगलर अपने बयान बदलते हैं, ऐसे ही यह अपने रोज बयान बदल लेते हैं।
ईडी की कार्यवाही को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर यह सच्चे हैं तो यह जब ईडी ने इनको नोटिस दिया तो यह वहां क्यों नहीं गए, यह जाते और अपनी बात को बताते। ईडी द्वारा पंजाब के एमएलए को उठाए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी है, सीबीआई है, इनकम टैक्स है। यह स्वतंत्र संस्थाएं हैं और यह अपना काम अच्छे ढंग से कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Burning of stubble and increase in air quality index is very serious: Home Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, home minister anil vij, stubble burning, air quality index, solution, politics, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved