• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तृतीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन: बहन ब्यूटी के साथ युवराज के दिखे जलवे

Bull Yuvraj with Sister Beauty in third Agricultural Leadership Summit in Rohtak - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। युवराज, प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये की कमाई कर रहे हैं। युवराज की बहन ब्यूटी भी कम नहीं है, जो मात्र तीन वर्ष की आयु में ही राष्ट्रीय स्तर पर चार बार प्रथम पुरस्कार जीत चुकी है। यहां बात हो रही है मुर्राह नस्ल के झोटे (बुल) की, जो रोहतक में आयोजित तृतीय कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन में जलवा बिखेर रहे हैं। युवराज-ब्यूटी (भैंस) की भाई-बहन की जोड़ी सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

ब्यूटी मुर्राह नस्ल की बेहतरीन भैंस है, जिसकी आयु अभी मात्र तीन वर्ष ही है। अल्पायु में ही ब्यूटी अपनी माँ के नक्शे कदम पर चलते हुए जिला व राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रही है। ब्यूटी के मालिक दीपेंद्र सिंह उसे अपने परिवार का ही हिस्सा मानते हैं। एक पारिवारिक सदस्य की भांति ब्यूटी का पालन-पोषण किया जा रहा है। दीपेंद्र को यह व्यवसाय विरासत में मिला है। तीन पीढिय़ों से उनका परिवार पशुओं की प्रतिस्पर्धाओं में नाम कमाता आ रहा है। दीपेंद्र के दादा स्वर्गीय दुलीचंद ने दुग्ध प्रतियोगिता में कई ईनाम जीते हैं। दुलीचंद से प्रेरित होकर उनके पुत्र सुंदर सिंह ने पशु प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना प्रारंभ किया।

हिसार के दीपेंद्र सिंह के अनुसार 1966 में उनके दादा दुलीचंद ने पशु प्रतियोगिताओं की ओर कदम बढ़ाया था, जिसके बाद से उनका परिवार लगातार पशुओं की दुध उत्पादन व पशुओं की नस्ल प्रतिस्पर्धाओं में पुरस्कार अर्जित करते आ रहा है। कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन में दीपेंद्र अपनी लाडली भैंस ब्यूटी को लेकर आये हैं, जिनकी झलक पाने को पशुपालकों की भीड़ उमड़ रही है। ब्यूटी ने अभी तक नौ राष्ट्रीय स्तर की नस्ल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है, जिसमें वह चार बार प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है। ब्यूटी ने झज्जर, हिसार, मेेरठ तथा मुजर्फरनगर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त किया। ब्यूटी को राष्ट्रीय स्तर पर दो बार तीसरा पुरस्कार मिला है, जबकि छोटी आयु में ब्यूटी को तीन बार सांत्वना पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

हिसार के दीपेंद्र सिंह बताते हैं कि ब्यूटी की माता ने दूध प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते हैं, जिसने रिकॉर्ड 24.600 किलोग्राम दूध दिया है। तपाने वाली भीषण गर्मी में भी वह 20 किलोग्राम तक दूध देने वाली भैंस का खिताब रखती है। इन दिनों ब्यूटी की माता बफेला रिसर्च सेंटर में है। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ पशु रखने के लिए उनके परिवार की अलग पहचान बन चुकी है। उन्होंने युवराज व ब्यूटी के रिश्ते का भी खुलासा करते हुए जानकारी दी कि ये दोनों भाई-बहन हैं। इन दोनों के पिता योगराज हैं।

युवराज को कृषि शिखर सम्मेलन में सुनारिया(कुरुक्षेत्र) के कर्मबीर सिंह लेकर आये हैं, जिनके अनुसार 10 वर्षीय युवराज प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है। युवराज ने स्टेट लाइव स्टॉक शो में तृतीय पुरस्कार जीता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bull Yuvraj with Sister Beauty in third Agricultural Leadership Summit in Rohtak
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bull yuvraj, bull yuvraj sister beauty, third agricultural leadership summit, rohtak news, सुनारिया, कुरुक्षेत्र, कर्मबीर सिंह, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved