चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इन दिनों काफी गरमाया हुआ है। सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई, लेकिन जैसे-जैसे चर्चा आगे बढ़ी, विपक्ष और सत्ताधारी दल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। माहौल इतना गर्म हो गया कि कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा के नेताओं के बीच भी छिड़ी बहस
सिर्फ विपक्ष और सरकार ही नहीं, बल्कि भाजपा के नेताओं के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली। मंगलवार, 11 मार्च को कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम के बीच तनातनी हो गई। बहस की शुरुआत तो सामान्य मुद्दों से हुई, लेकिन देखते ही देखते यह चर्चा गोहाना की मशहूर जलेबी और गोबर तक जा पहुंची।
गोहाना की जलेबी पर उठे सवाल
विधायक रामकुमार गौतम ने गोहाना की जलेबियों को लेकर सदन में टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि गोहाना की जलेबी को पारंपरिक देसी घी में बनाए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत इससे अलग है। उनके मुताबिक, इन जलेबियों में देसी घी के बजाय अन्य तेलों का इस्तेमाल किया जाता है, और वहां साफ-सफाई को लेकर भी कई खामियां हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अगर मेरी मानें, तो गोहाना की जलेबियों से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर होगा।"
विपक्ष ने किया सरकार पर हमला
इस पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और आम जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि जब राज्य में बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दे हैं, तब सदन में जलेबी और गोबर पर चर्चा हो रही है।
बजट सत्र में और हंगामे के आसार
विधानसभा का यह बजट सत्र हरियाणा की राजनीति में कई अहम मोड़ों को दर्शा रहा है। पक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव के कारण आने वाले दिनों में और ज्यादा हंगामे की संभावना जताई जा रही है। अब देखना होगा कि सरकार कैसे विपक्ष के सवालों का सामना करती है और क्या यह बहस राज्य के वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित हो पाएगी या नहीं।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
निशिकांत दुबे ने पूर्व चुनाव आयुक्त पर लगाए आरोप, कहा- झारखंड में घुसपैठियों को आपके कार्यकाल में वोटर बनाया गया
इस बार विदेश की धरती पर भारत का अपमान नहीं, सम्मान हो, राहुल गांधी इसका ध्यान रखें : भाजपा
Daily Horoscope