• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बसपा नेता की हत्या से फिर खुली कानूनी व्यवस्था की पोल- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

BSP leader murder once again exposes the legal system - Bhupinder Singh Hooda - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़, । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की जर्जर कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ में हुई बसपा नेता की हत्या से एकबार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में बदमाश पूरी तरह बेखौफ हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री के खुद के क्षेत्र में ऐसी वारदातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के बाकी इलाकों में स्थिति क्या होगी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इससे पहले बहादुरगढ़ में इनेलो नेता और हांसी में जेजेपी नेता की इसी तरह हत्या हो चुकी है। प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा विधायक फिरौती की वारदातों के शिकार हो चुके हैं। खुद बीजेपी के नेता और पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। कुछ महीने पहले ही करनाल में बदमाशों ने एक पुलिस वाले की हत्या कर दी थी और नूंह में खनन माफिया ने एक डीएसपी की जान ले ली थी। हत्या, लूट, डकैती, फिरौती और रेप जैसी वारदातें आम हरियाणवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं।

खुद एनसीआरबी के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में रोज 3-4 लोगों की हत्या होती है। रोज 4-5 महिलाओं के साथ रेप, दर्जनभर अपहरण और करीब 100 चोरी, लूट, डकैती व फिरौती जैसी वारदातें होती हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2005 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित किया और तमाम बदमाश या तो जेल पहुंचे या हरियाणा छोड़कर भाग गए। इसके चलते आम लोगों और कारोबारियों को प्रदेश में सुरक्षित माहौल मिला। इसके चलते प्रदेश में जमकर निवेश, विकास व रोजगार सृजन हुआ। लेकिन बीजेपी ने हरियाणा में जंगलराज की स्थापना कर दी है। इसके चलते कारोबारी यहां निवेश करने से भी डरते हैं। निवेश नहीं होने के चलते लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है और बेरोजगारी के चलते लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BSP leader murder once again exposes the legal system - Bhupinder Singh Hooda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhupinder singh hooda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved