• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा सरकार को न तो युवाओं के हितों का ध्यान और न ही प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की चिंता : दिग्विजय चौटाला

BJP government is neither concerned about the interests of the youth nor the safety of the citizens of the state: Digvijay Chautala - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश के हालात बेहद खराब हो गए है। उन्होंने कहा कि सरकार को न तो युवाओं के हितों का ध्यान है और न ही प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की कोई चिंता है। दिग्विजय ने कहा कि एचएयू के बेकसूर छात्र कई दिनों से लाठीचार्ज के दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने और स्कॉलरशिप बहाली की मांग कर रहे है, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा विद्यार्थियों पर ही दबाव बनाकर धरना समाप्त करवाने की कोशिशें की जा रही है। दिग्विजय ने कहा कि छात्रों की सीधी मांग है कि घटना के दोषी वीसी को तुरंत हटाया जाए ताकि उन्हें न्याय मिले। वे रविवार को पानीपत में जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिग्विजय की मौजूदगी में अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा की बदहाल कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सुबह भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से बदमाशों को चेतावनी देती है और उसी दिन जींद में युवक की गोलियां मारकर हत्या व दो सगी बहनों को गोलियां मार दी जाती है। दिग्विजय ने हैरानी जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बदमाशों को पकड़ने की बजाय उन्हें हरियाणा छोड़ने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि खराब कानून व्यवस्था को लेकर जो हालात पहले उत्तर प्रदेश का होता था, वैसा खराब माहौल आज हरियाणा का हो गया है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही पर सीएम नायब सैनी का कोई कंट्रोल नहीं है और बिना पावर वाले सीएम के कारण आज प्रदेश की सारी व्यवस्था बिगड़ी हुई है। वहीं दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि आज युवा भी भर्तियां रद्द होने, सीईटी आवेदन फर्जीवाड़े, पक्की नौकरी नहीं मिलने के कारण खासा परेशान है। दिग्विजय ने युवाओं से आह्वान किया कि आज युवा वर्ग को संगठित होकर जेजेपी के साथ जुड़ना होगा ताकि हम सब मिलकर हरियाणा को बदलाव की दिशा में ले जा सके। उन्होंने कहा कि आज जेजेपी को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह है और सदस्यता अभियान के तहत बढ़-चढ़कर युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP government is neither concerned about the interests of the youth nor the safety of the citizens of the state: Digvijay Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, jannayak janata party, state president digvijay singh chautala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved