• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गृहमंत्री अनिल विज से बिहार के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Bihar delegation met Home Minister Anil Vij - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज से बुधवार को यहां चंडीगढ़ में माता गुजरी मेडिकल यूनिवर्सिटी, किशनगंज, बिहार के कुलपति और पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामुवालिया की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बलवंत सिंह रामुवालिया और उनके साथ आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में स्वीकृत किए गए 'हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024 हेतु गृहमंत्री के प्रयासों की सराहना की। रामुवालिया ने कहाकि गृहमंत्री अनिल विज के प्रयासों से यह विधेयक मंजूर किया गया जो युवाओं के अवैध इमिग्रेशन पर लगाम लगाने में कारगर होगा। इस प्रतिनिधिमंडल में इसप्रीत सिंह, सर्वजीत सिंह, देवेंद्र सिंह और श्री जगतार सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर रामुवालिया ने गृहमंत्री को सम्मान का सूचक सिरोपा भी भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में निर्दोष और बेरोजगार युवाओं को अवैध आप्रवासन (इमीग्रेशन) रैकेट का शिकार होने से बचाने के लिए हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2024 को स्वीकृति प्रदान की गई है। आप्रवासन से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों में लगे भ्रष्ट ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखा दिए जाने वाले व्यक्तियों, विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा राज्यों से, की परेशानी को कम करने के लिए यह साहसिक पहल की गई है।
इस विधेयक की मुख्य विशेषताओं में यह शामिल है कि कोई भी व्यक्ति अधिनियम के तहत पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना ट्रैवल एजेंट का पेशा नहीं कर सकता। आवेदन सक्षम प्राधिकारी को निर्दिष्ट समय के भीतर आवश्यक दस्तावेजों, शुल्क के साथ प्रस्तुत करना होगा। सक्षम प्राधिकारी आवेदन विवरण को सत्यापित करने के बाद पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी कर सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar delegation met Home Minister Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, delegation, vice chancellor, mata gujri medical university, kishanganj, bihar, former union minister, balwant singh ramuwalia, met, home minister, anil vij, wednesday, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved