• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी : अवैध हथियारों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, लारेंस बिश्नोई गैंग से जुडे़ हैं तार

Big success of Haryana Police: 4 accused including illegal weapons arrested, wires connected with Lawrence Bishnoi gang - Chandigarh News in Hindi

-4 बुलेट प्रूफ जैकेट, 4 बुलेट प्रूफ हेलमेट, 1 देशी पिस्तौल, 16 कारतूस, 1 मोबाइल फोन व 1 डोंगल वाईफाई बरामद चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चरखी दादरी जिले से चार बदमाशों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 4 बुलैट प्रुफ जैकेट, 4 बुलैट प्रुफ हैल्मेट, 1 देशी पिस्तौल, 16 कारतुस, 1 मोबाइल फोन व 1 डोंगल वाईफाई बरामद किया है। पकडे़ गए आरोपियों के तार लारंेस बिश्नोई गैंग से जुडे़ हैं। चारों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा बाढडा मौजूद थी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि चार नौजवान लडके अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गाँव चांदवास एरिया में मौजूद हैं। सूचना पर टीम ने रेड करते हुए 4 नौजवान लडको को अवैध हथियारों सहित काबू कर लिया।
आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ धौलिया वासी डाण्डमा, अजय उर्फ भोला वासी डाण्डमा, आशुराज उर्फ लक्की वासी द्वारका व रविन्द्र उर्फ मिन्टु वासी डाबढाणी जिला भिवानी के रुप में हुई है।
आरोपी अंकित उर्फ धौलिया से 01 पिस्तौल देशी, 04 कारतूस, 01 मोबाईल फोन, 01 डोंगल बरामद हुआ है, जबकि अजय उर्फ भोला से 04 कारतूस, आशुराज उर्फ लक्की से 04 कारतूस और रविन्द्र उर्फ मिन्टु से 04 कारतूस बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर डिग्गी से 04 बुलेट प्रूफ जैकेट व 04 बुलेट प्रूफ हेलमेट बरामद हुए।
पूछताछ करने पर आरोपी अंकित उर्फ धौलिया ने बताया कि 2020 में जेल में अक्षय गैंग (झज्जर) से मुलाकात हुई थी और उससे दोस्ती हो गई । फिर जेल से बाहर आने पर भी मुलाकात होती रहती थी। अक्षय, नरेश सेठी गैंगस्टर का भतीजा है। अक्षय व नरेश सेठी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। करीब एक साल पहले अक्षय विदेश में भाग गया था, उससे ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आपस में बातचीत होती थी। कुछ दिन पहले अक्षय ने 02 देशी पिस्तौल, 30 कारतुस दिल्ली में हवाला के पैसे लूटने के लिए असला उपलब्ध करवाया था, जिस वारदात में कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद अक्षय ने कोई बडा काम करवाना था, उसके लिए 04 बुलेट प्रूफ जैकेट, 04 बुलेट प्रूफ हेलमेट उपलब्ध करवा दिए थे। बडी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया ।
इनके एक साथी मोनू उर्फ बिन्डा वासी ढाबढाणी जिला भिवानी को दिनांक 15.05.23 को आर्म एक्ट में गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से 01 अवैध देशी पिस्तोल, 06 कारतूस बरामद किए थे।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big success of Haryana Police: 4 accused including illegal weapons arrested, wires connected with Lawrence Bishnoi gang
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana police, lawrence bishnoi gang, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved