चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकारी अमले व समाज कल्याण के लिए कार्य रही सभी सस्थाओं का आह्वान किया है कि वे सरकार के कार्यक्रमों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों व जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके। आर्य आज यहां राजभवन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिल रहे थे। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व सेवानिवृत आई.ए.एस अधिकारी डा. रामभक्त लांगयान राज्यपाल से मिले। बराला ने राज्यपाल को गुलदस्ता भेट किया ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यपाल आर्य ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुचें तो योजनाओं से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकते है । योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने मे सरकारी अधिकारी कर्मचारिओ की तो जिम्मेवारी होती ही है साथ ही जागरूक नागरिक व समाज सेवी सस्थांए भी इसके लिए कार्य करे ।
उन्होंने कहा कि समाज के गरीब वर्ग के लोगो को सरकार की योजनाआें की ज्यादा दरकार रहती है । समाज के गरीब लोगो के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी और कई योजना है । इन योजनाओं का जरूरत मंद व्यक्तियो को भरपूर लाभ मिले। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अभी से सार्थक परिणाम सामने आने लगे है। उन्हें पता चला है कि अभी तक इस योजना के तहत 1000 से भी अधिक लोगो को लाभ मिल चुका है इसी तरह से गरीब वर्ग के लोगो के लिये श्रम विभाग के द्वारा अन्य योजनाए भी चलाई जा रही है । राज्य मे अकुशल Jfedk को अब 8497-56 रूपये प्रतिमाह अद्र्वकुशल ए को 8922-43 रूपये तथा अद्र्वकुशल बी को 9368-24 रूपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा है । इसी प्रकार से उच्च कुशल श्रमिको को अब 10845-27 रूपये न्युनतम वेतन मिलेगा इसी तरह से श्रमिको के बच्चो के लिए अनेक योजनाए भी चलाई जा रही है । श्रमिको के बच्चो को पहली कक्षा से स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए 8 हजार से 20 हजार रूपये की राशि दी जा रही है । तकनीकी व व्यावसायिक कोर्षो के लिए पुरा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है । उन्होने समाज के प्रबुध्द वर्गा से भी अपील की है कि वे गरीब व्यक्तियो के बच्चो तक सरकार की योजनाओ की जानकारी दे ।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope