• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुनाव से पहले हरियाणा में आबकारी विभाग ने जब्त करोड़ों की शराब

Before the election excise department seized millions of crores of liquor in Haryana - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। लोकसभा आम चुनाव, 2019 के दौरान हरियाणा में पुलिस, आबकारी विभाग तथा आयकर विभाग द्वारा अब तक 8 करोड़ 25 लाख 8 हजार 533 रुपये की शराब व नकद राशि जब्त की गई है।

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 75 लाख 77 हजार 685 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इसके अलावा, आयकर विभाग द्वारा अब तक 24 लाख 5 हजार 600 रुपये की नकद राशि पकड़ी गई है। इस प्रकार, पुलिस और आयकर विभाग द्वारा कुल 99 लाख 83 हजार 285 रुपये की नकद राशि जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 141946 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसका मूल्य 2 करोड़ 66 लाख 93 हजार 928 रुपये है। आबकारी विभाग द्वारा 11638 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसका मूल्य 15 लाख 34 हजार 470 रुपये है। इस प्रकार आबकारी और राज्य पुलिस द्वारा कुल 153584 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 82 लाख 28 हजार 398 रुपये है। इसके अलावा, पुलिस ने 4 करोड़ 42 लाख 96 हजार 850 रुपये के मादक पदार्थों को भी जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस थानों में अब तक 64245 लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदेशभर में 113429 बोतल देशी शराब, 62469 बोतल इंग्लिश शराब, 13963 बोतल बीयर, 11770 बोतल अवैध शराब, 892.59 कि.ग्रा. गांजा, 643.80 कि.ग्रा. पॉपी हस्क, 1581.28 ग्राम हेरॉइन, 11.77 कि.ग्रा. अफीम, 277.46 ग्राम स्मैक, 860 कि.ग्रा. लाहन, 18 बोतल सिरप, 1200 कैप्सूल, 16404 टेबलेट, 6.37 कि.ग्रा. चरस, 1.54 कि.ग्रा. सुल्फा, 163.35 कि.ग्रा. हरी अफीम, 17 कि.ग्रा. कोकीन डोडा जब्त किया है।

डॉ. इन्द्रजीत ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के सक्वबन्ध में प्रदेशभर से अब तक 703 शिकायतें सीविजल एप पर प्राप्त हुई हैं, जिनमें से केवल 6 शिकायतें अभी लंबित हैं। उन्होंने कहा कि आमजन ‘सीविजिल’ मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस नवीनतम मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन फोटो खींच सकता है या दो मिनट की वीडियो भी रिकॉर्ड करके इस एप पर अपलोड कर सकता है। वह फोटो और वीडियो जीपीएस लोकेशन के साथ एप पर अपलोड हो जाएगी। शिकायत दर्ज करने के बाद 20 मिनट के भीतर ही संबंधित टीम लोकेशन पर पहुंच जाएगी और 100 मिनट के भीतर शिकायत का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Before the election excise department seized millions of crores of liquor in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief electoral officer dr indra won, election, haryana, excise department, seized, crores of alcohol, lok sabha chunav 2019, \r\ngeneral election 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved