• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में महम क्षेत्र के आज़ाद विधायक बलराज कुंडू ने जाहिर की आशंका

Balraj Kundu, Azad MLA from Meham region in Haryana, expressed apprehension - Chandigarh News in Hindi

निशा शर्मा
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में पहली बार चुन कर आए विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के दौरान महम क्षेत्र के आज़ाद विधायक बलराज कुंडू ने सवाल किया, 'राज्य में जो बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं, उन्हें विधानसभा की किस समिति के सामने उठाया जाये?' यह सवाल उन्होंने उस समय किया, जब विधानसभा की विभिन्न समितियों के कार्य क्षेत्र और शक्तियों को लेकर चर्चा चल रही थी। इसके जवाब में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, 'यह मामले पिटीशन कमेटी के सामने रखे जा सकते हैं।'

कुंडू ने फिर सवाल किया कि जो घोटाले उजागर करता है, उसके खिलाफ ही पुलिस में मामला दर्ज करा दिया जाये तो विधायक को किस समिति के पास जाना चाहिए? स्पीकर ने कहा कि फाइंडिंग कमेटी के पास जाया जा सकता है। कुंडू जब फिर सवाल करने लगे तो स्पीकर ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा कि, 'यह न तो मामला उठाने का समय है और न स्थान है, यह प्रशिक्षण का वक्त है।'

इसके बाद कुंडू ने जोर दे कर कहा कि, 'एक विधायक चार लाख लोगों की आवाज़ बन कर सदन में आता है। यह बताएं कि वह घोटाले उठाये या नहीं? पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ अभी तो भ्रष्टाचार का पहला मामला उठाया था, उन पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई। आगे ऐसे मामले उठाने पर गोली ही मार दी जाएगी।' स्पीकर गुप्ता ने इसके जवाब में कहा कि, 'आपके पास अपनी शिकायत रखने के लिए बहुत स्थान है।' कुंडू ने पलटकर कहा कि मुझे तो कोई नजर नहीं आ रहा है।

यहां यह उल्लेख जरूरी है कि हाल ही में कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। ग्रोवर के खिलाफ जांच के बजाए उलटे रोहतक पुलिस ने कुंडू के खिलाफ ही साढ़े दस करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में कुंडू मुकदमा दर्ज होने से उपजी अपनी इस पीड़ा को मन में दबा नहीं पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Balraj Kundu, Azad MLA from Meham region in Haryana, expressed apprehension
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, haryana legislative assembly, speaker gyanchand gupta, meham mla balraj kundu, scam charges, case registered, former minister manish grover, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved