चंडीगढ़। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के फतेहपुर गांव में 94 एकड़ 5 कनाल 1 मरला भूमि में बन रहा है। उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक सुभाष सुधा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. कमल गुप्ता ने सदन को बताया कि इस कार्य के लिए एक कमेटी बनाई गई है। बजट में 100 करोड़ की राशि को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए किया गया है।
रादौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 401 लाख रुपए का बजटः
शहरी निकाय मंत्री ने कहा कि नगर निगम यमुनानगर क्षेत्र में आने वाले रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों और शहर के विकास के लिए 401 लाख रुपए का बजट तय किया है। वे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को प्रश्नकाल में विधाक बिशनलाल के सवाल का जवाब दे रहे थे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांवों और शहर में कुल 20 कार्य हैं। इनमें से 10 सामुदायिक केंद्र, तीन अंबेडकर भवन और पांच अनुसूचित जाति चौपाल, दो पिछड़े वर्गों की चौपाल हैं, जिनमें कुछ सुविधाएँ जैसे कि रसोई घर, शौचालय, चार- दीवारी आदि के लम्बित निर्माण कार्य आगामी 30 सितंबर, 2023 तक पूरे कर दिए जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope