चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा परिसर का दौरा करते हुए विधानसभा पुस्तकालय और कैंटीन का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेना तथा आवश्यक सुधारों के लिए दिशा-निर्देश जारी करना था।
विस अध्यक्ष कल्याण ने सबसे पहले विधानसभा पुस्तकालय का दौरा किया, जहां उन्होंने वहां उपलब्ध पुस्तक संग्रह, समाचार पत्र-पत्रिकाओं तथा डिजिटल संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने लाइब्रेरी स्टाफ से बातचीत कर यह जाना कि विधायकगण और शोधकर्ता पुस्तकालय की सुविधाओं का किस प्रकार उपयोग कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुस्तकालय को और अधिक आधुनिक, तकनीक-संपन्न और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाया जाए।
इसके पश्चात उन्होंने विधानसभा की कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, रसोईघर की व्यवस्था और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने कैंटीन में कार्यरत कर्मचारियों से भी बातचीत की और उन्हें स्वच्छता के उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंटीनों में पौष्टिक, स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope