चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु परीक्षा केन्द्र भरने की ऑप्शन का समय 31 दिसम्बर, 2019 से 8 जनवरी, 2020 तक दिया गया है। इसके अलावा, अस्थाई मान्यता प्राप्त गैर-राजकीय विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट भी 31 दिसम्बर से लाईव होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों द्वारा परीक्षा केन्द्र की ऑप्शन 31 दिसम्बर, 2019 से 8 जनवरी, 2020 तक भरी जानी है। सभी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय निर्धारित तिथि तक बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर विद्यालय की लॉग-ईन आई.डी. से भरना है।
उन्होंने आगे बताया कि जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त गैर राजकीय विद्यालयों द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु 20 दिसम्बर, 2019 तक ऑनलाईन आवेदन किए गए थे। ऐसे परीक्षाथियों के विवरणों (फोटो, हस्ताक्षर, विषय, आधार नं., मोबाईल नं., पता एवं जाति श्रेणी) में यदि संबंधित विद्यालय शुद्धि करना चाहते हैं तो वे 31 दिसम्बर, 2019 से 8 जनवरी, 2020 तक ऑनलाईन शुद्धि कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि हेतु मूल दस्तावेज एवं 300 रुपए प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope