चंडीगढ़। हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक ने वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट को किसान हितैषी बजट बताते हुए कहा कि इसमें कृषि और उसके आधारभूत ढांचे के विकास के लिए अब तक के सर्वाधिक बजट प्रावधान किए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य मंत्री रविवार को जिला फतेहाबाद के टोहाना में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि केन्द्रीय बजट में सबका ख्याल रखा गया है। बजट में हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रावधान किया गया है। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले और उनके पास भंडारण की समुचित व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है। इस बजट से नौजवानों के लिए नए रोजगार पैदा होंगे और ग्रामीण क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ेगा। बजट से व्यापार, कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने नागरिकों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लैंड फॉर जॉब मामला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से CBI दफ्तर में पूछताछ शुरू
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope