• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना- बोले, जैसे पक्षी को अंधेरे से डर लगता है, वैसे ही कांग्रेस को आरएसएस से डर लगता है

Anil Vij targeted the Congress party, saying that just as a bird fears the dark, the Congress fears the RSS. - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “जैसे पक्षी को अंधेरे से डर लगता है, वैसे ही कांग्रेस को आरएसएस से डर लगता है, क्योंकि आरएसएस धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने की उनकी नीति को समाप्त करती है।” विज ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सुरक्षा, पारदर्शिता और विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विपक्ष के झूठे आरोपों से विचलित नहीं होगी। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा कि आरएसएस देशभक्ति, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देती है, जबकि कांग्रेस जैसी पार्टियां समाज को धर्म और जातियों में बाँटकर राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा कि “जो लोग आरएसएस पर टिप्पणी करते हैं, वे उसी तरह हैं जैसे कुछ पक्षी जो रोशनी से डरकर अंधेरे में रहना पसंद करते हैं।” कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा हरियाणा में नशा माफियाओं के बढ़ते जाल को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए विज ने कहा कि नशे के खिलाफ जितनी सख्त कार्रवाई मौजूदा भाजपा सरकार कर रही है, उतनी पहले किसी सरकार ने नहीं की। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस दिशा में एक अलग नशा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन किया है, ताकि इस पर समर्पित रूप से कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि “रेगुलर पुलिस का ध्यान कई अन्य मामलों में भी रहता है, इसलिए हमने नशे के खिलाफ विशेष कमेटी बनाई है, जो पूरी तरह इस मिशन पर केंद्रित है।”
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा बीजेपी पर ‘वोट चोरी अभियान’ रोकने के लिए पुलिस के दुरुपयोग के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देश की चुनावी प्रणाली की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि “भारत में वोट बनाने या काटने का कार्य केवल चुनाव आयोग करता है, उसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती। यह पुरानी प्रणाली है, जिसे हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता तक जानता है। ऐसे झूठे बयान केवल भ्रम फैलाने के लिए दिए जाते हैं।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बेटे द्वारा आरसएस को ‘तालिबानी तर्ज’ पर बताते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि इस प्रकार के बयान आरएसएस की देशभक्ति और अनुशासन की विचारधारा से भयभीत मानसिकता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस देशभक्ति, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा सिखाती है। इसकी कार्यप्रणाली उन लोगों की राजनीति को प्रभावित करती है जो धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटते हैं। इसीलिए ऐसे लोग आरएसएस पर निराधार टिप्पणियां करते हैं।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anil Vij targeted the Congress party, saying that just as a bird fears the dark, the Congress fears the RSS.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana minister anil vij, congress party, rss, bjp government, public safety, development, opposition allegations, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved