चंडीगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) करनाल ने वर्ष 2022 के चर्चित शिक्षण संस्थान फर्जीवाड़ा मामले में फरार आरोपी सतीश कुमार (निवासी न्यू सुभाष नगर, नरवाना, जिला जींद) को आज गिरफ्तार कर लिया। सतीश कुमार के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद थाना ACB करनाल में दर्ज मुकदमा संख्या 8/2022 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ACB के अनुसार, आरोपी सतीश कुमार न्यू भारत एजुकेशन सोसायटी, नरवाना में सचिव के पद पर कार्यरत था। आरोप है कि उसने वर्ष 2014 में श्री बाला जी शिक्षा समिति, सुन्दरपुरा के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर DMER पंचकूला की निरीक्षण समिति को गुमराह करते हुए धरातल पर मौजूद न होने वाले भवन के स्थान पर न्यू भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल, धरौदी का भवन दिखाकर फर्जी निरीक्षण करवाया और झूठे दस्तावेजों एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के आधार पर MPHW कोर्स चलाने के लिए LOI/LOP प्राप्त किया।
इस मामले में ACB ने 2 मई 2022 को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 177, 181, 417, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया था। अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक की मौत हो चुकी है, जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं।
गिरफ्तार सतीश कुमार को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। ACB का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope