चण्डीगढ़। नाबालिग से दुष्कर्म व गर्भपात के मामले में महिला पुलिस थाना रेवाड़ी ने आरोपी महिला डाॅक्टर को दिल्ली के पीरागढी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डाक्टर दिल्ली की रहने वाली है। इस मामले में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी व गर्भपात में उसका सहयोग करने वाली आरोपी की पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी महिला डाक्टर को सोमवार को ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि नाबालिग के पिता ने रामगढ निवासी आरोपी अशोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने तथा बाद में गर्भपात का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र मे किराये का मकान लेकर रहता है और शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों मे बर्तन साफ कर अपने बच्चों का पालन पोषण करता हैं। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। नाबालिग के पिता ने बताया कि करीब तीन माह पहले उसकी नाबालिग बेटी दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपी उसकी बेटी को डरा धमका कर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जो डर की वजह से नाबालिग ने घटना के बारे मे किसी को कुछ नही बताया। करीब दो माह बाद नाबालिग के पेट मे दर्द हुआ तो उन्होंने एक नर्स से जांच कराने पर पता लगा कि नाबालिग गर्भ से है। इसके बाद उन्होंने रेवाडी अस्पताल में जांच कराई तो वहां भी प्रेग्नेंट बताया।
उसके बाद आरोपी व उसकी पत्नी नाबालिग को लेकर दिल्ली स्थित आरोपी महिला डाक्टर के अस्पताल में गए थे और वहां आरोपी महिला डाक्टर ने नाबालिग का गर्भपात कराया था। पुलिस ने आरोपी महिला डाक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को ही आरोपी महिला डाक्टर को मैजिस्ट्रेट के समक्ष मे पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope