चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी अपने सबसे मजबूत चुनावी हथियार यानी डोर-टू- डोर से खट्टर सरकार को धराशायी करने की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 40 दिन के भीतर 20 लाख घरों में दस्तक देंगे। पार्टी की रणनीति 40 दिनों में हरियाणा का चप्पा-चप्पा छान मारने की है। इसके लिए दिल्ली में हरियाणा के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग चल रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अरविंद केजरीवाल ने ट्रेनिंग देने की कमान खुद संभाल ली है। दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली टीम हरियाणा के पदाधिकारियों को डोर-टू-डोर के लिए प्रशिक्षित कर रही है। ये पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं को ऐसा ही प्रशिक्षण देंगे। इस तरह आम आदमी पार्टी हरियाणा में इस काम के लिए कुशल कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर रही है।
लालू की मुश्किलें बढ़ीं, तेजस्वी ने कहा, 'ना ही डरे हैं, ना ही डरेंगे'
चीन के सामने डरपोक और विनम्र प्रतिक्रिया से काम नहीं चलेगा: राहुल गांधी
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के मंत्री की बेटी को सरकारी नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश दिया
Daily Horoscope