• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला योजना स्कीम के तहत 99 फीसदी धनराशि खर्च - कैप्टन अभिमन्यु

99 per cent expenditure under District Plan Scheme - Capt Abhimanyu - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़ । हरियाणा के वित्त एवं योजना मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के संशोधित बजट में राज्य सरकार द्वारा जिला योजना स्कीम के तहत 300 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई थी जिसमें से 298 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए गए जो कि आबंटित राशि का लगभग 99 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2018-19 में जिला योजना स्कीम के तहत राज्य सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसके लिए 400 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान किया है। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की हरियाणा के इतिहास में पहली बार जिला योजना स्कीम के तहत आबंटित राशि का 99 फीसदी खर्च किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर चल रही है जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गौरतलब है की वित्त एवं योजना मंत्री तथा योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा समय-समय पर सभी जिलों के उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला योजना स्कीम की समीक्षा की गई तथा उन्हें विकास कार्य हेतु ज्यादा से ज्यादा राशि का उपयोग करने के निर्देश दिये गये। योजना विभाग के अधिकारियों द्वारा भी स्कीम को पूरी लगन से लागू किया गया, जिसकी वजह से ही लगभग पूरी राशि को खर्च किया जाना संभव हो पाया है। वित्त मंत्री ने बताया की वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में ढांचागत विकास पर जोर दिया जा रहा है और सभी जिलों में समान विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा की जिला योजना के तहत आबंटित राशि को चालू वित्त वर्ष में भी ठीक तरीके से एवं पूरा खर्च करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-99 per cent expenditure under District Plan Scheme - Capt Abhimanyu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: captain abhimanyu, finance and planning minister, haryana hindi news, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved