• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा: 94 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी

94 Lakhs children of age group of 1-19 years of age will be shot in Albendazole - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 8 अगस्त को राज्य के 1-19 वर्ष आयुवर्ग के 94 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इससे ‘कृमि मुक्त हरियाणा’ बनाने और बच्चों को पेट के कीड़ों से निजात दिलाने में सहायता मिलेगा।

इस संबंध आज स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने विभागीय बैठक में अधिकारियों को समुचित कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशभर के बच्चों को दवा खिलाने के लिए 18 हजार से भी अधिक शिक्षकों और 21 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी में अपंजीकृत तथा स्कूल ना जाने वाले बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया है। इसके अलावा अधिक से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए ईंट-भ_ा साइटों, दूर-दराज के क्षेत्रों में शिविर लगाने तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि डब्ल्यू.एच.ओ. की रिपोर्ट के अनुसार इस दवाई का सेवन एक सुरक्षित, लाभदायक एवं प्रभावी है, जो कि वैश्विक स्तर पर स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक हुए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के कुल 8 राऊंड किए गए हैं। इस बार अगस्त के आयोजन में निजी स्कूलों में पढऩे वाले 35.27 लाख तथा स्कूल नहीं जाने वाले 16 लाख बच्चों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे बच्चे जो 8 अगस्त को दवाई से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 20 अगस्त को दवाई दी जाएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अमनीत पी. कुमार ने कहा कि हरियाणा में 79.73 लाख बच्चों को फरवरी, 2019 को दवा खिलाई थी, जिस संख्या को इस राऊंड में ओर अधिक बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एनवाईकेएस, एनसीसी के प्रतिनिधियों को खुले में शौच के कारण कृमि संक्रमण के हानिकारक प्रभावों के बारे में भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कृमि नियंत्रण की दवाई सभी के लिए सुरक्षित है, किन्तु गंभीर कृमि संक्रमण वाले बच्चों में यह दवाई खाने पर जी मिचलाना, पेट में हल्का दर्द, उल्टी, दस्त, और थकान आदि शिकायत हो सकती है, इसके लिए घबराने की आवश्यकता नही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-94 Lakhs children of age group of 1-19 years of age will be shot in Albendazole
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana health department, national worm release day, 94 lakh children, albendazole, tablet will be shot, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved