चंडीगढ़। हरियाणा के लोक निर्माण, वन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहा कि गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित हीरो हौंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक की सडक़ 6 लेन की बनेगी। इसके लिए टेंडर अगस्त तक हो जाएंगे और इसका निर्माण गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इसके बीच में पडऩे वाले शहीद लेफ्टिनेंट उमंग भारद्वाज चौक पर 6 लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुरोध किया गया था कि वह हीरो हौंडा चौक से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक की सडक़ को भी 6 लेन की बनाए लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव पर काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद यह कार्य जीएमडीए को सौंपा गया है।
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम के सेक्टर 10 में सडक़ के कारपेटिंग कार्य की शुरुआत करने आए थे। उन्होंने बताया कि पटौदी रोड से सेक्टर 10 के अंदर से फर्रुखनगर रोड को जोडऩे वाली इस सडक़ की कारपेंटिंग पर लगभग 80 लाख रुपए खर्च होंगे।
उन्होंने बताया कि जिला के गांव काकरोली- भांगरोला में पहली सरकारी यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है, गांव खेडक़ी माजरा में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा तथा सोहना रोड पर सुभाष चौक से लेकर बादशाहपुर गांव के दूसरी पार तक एलिवेटेड हाईवे का निर्माण अगले महीने शुरू होगा।
इसी प्रकार, लगभग 20 किलोमीटर लंबाई के द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 7000 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा। गुरुग्राम में नया बस अड्डा तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनेगा।
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष 2018-19 में गुरुग्राम जिला में 10 हजार करोड़ रुपए के विकास के कार्य शुरु होंगे।
लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती
किसान मार्च को देखते हुए अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप
जेल में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन
Daily Horoscope