-कंप्यूटर लैब सहायको के पंचकुला में अनिश्चितक़ालीन धरने का आठवा दिन
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़। कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2011 यानी पिछले 13 वर्षों से कार्यरत हैं, जिनका वेतन मात्र 12000 रुपए है। इन्हें न तो गर्मी व सर्दी की छुट्टियों का वेतन दिया जाता है न कोई मेडिकल लाभ दिया जाता है और न ही सालाना इंक्रिमेंट दिया जाता है। 12 हज़ार वेतन होने के साथ साथ जो वेतन है वो भी तीन से चार महीने बाद मिलता है और कभी भी समय पर नहीं मिलता। हरियाणा के 2200 कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा सरकार के हर मंत्री शिक्षा विभाग के हर ऑफ़िसर के पास अपनी मांगों की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। कंप्यूटर लैब सहायकों ने तंग आकर राज्य प्रधान करमजीत संधु की अध्यक्षता में 15 जुलाई से पंचकुला शिक्षा विभाग के पीछे हेफ़ेड ग्राउंड में अनिश्चितक़ालीन धरना शुरू कर दिया।धरना को चलते हुये पूरे आठ दिन हो गये पर सरकार की तरफ़ से अभी तक कोई भी बातचीत का न्योता नहीं आया। हम अनेकों बार हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रियों से और संबधित अधिकारियाें से मिल चुके हैं। हमें सिर्फ़ आश्वासन मिलता है कि आपकी मांगें पूरी कर दी जाएंगी, लेकिन कोई भी अधिकारिक पत्र जारी नहीं किया। अब 2200 कंप्यूटर लैब सहायकों ने ठान ली है कि जब तक हमारी मांगें पूरी होने का अधिकारिक पत्र जारी न हो तब तक अनिश्चितक़ालीन धरना चलता रहेगा। अगर सरकार की तरफ़ से जल्द मांगें पूरी नहीं की गई तो कंप्यूटर लैब सहायक एक बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope