चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ ने वर्तमान खरीद मौसम के दौरान अब तक प्रदेश में कुल 109645.31 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी में 22,868 मीट्रिक टन, महेन्द्रगढ़ में 14,864.53 मीट्रिक टन, रेवाड़ी में 13,436.20 मीट्रिक टन, हिसार में 12,112.30 मीट्रिक टन, झज्जर में 10,958.50 मीट्रिक टन, रोहतक में 9967.80 मीट्रिक टन, सिरसा में 9863.50 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 6808.13 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 4222.15 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 3023.70 मीट्रिक टन, जींद में 935 मीट्रिक टन, नूंह में 477.57 मीट्रिक टन तथा करनाल में 107.50 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।उन्होंने बताया कि अब तक कुल प्रदेश के 57,401 किसानों को सरसों की बिक्री से लाभ हुआ है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope