चण्डीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पिछली सरकार के समय में किन्ही कारणों से लम्बित पड़े जिला सोनीपत के गन्नौर में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी मार्किट को दुनिया की सबसे विकसित मण्डियों की तर्ज पर विकसित करने के लिए स्पेशल परपज व्हीकल का गठन किया गया है। मण्डी को सीधा रेलवे लाइन से जोडऩे के प्रस्ताव को केन्द्रीय रेल मंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धनखड़ आज यहां हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस के विधायक कुलदीप शर्मा द्वारा प्रश्न काल के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे। धनखड़ ने इस बात से भी सदन को अवगत करवाया कि हरियाणा अन्तर्राष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम की स्थापना 6 जुलाई, 2018 को की गई थी।
इस मार्किट में न केवल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के व्यापारी व कारोबारी निवेश के लिए आएंगे बल्कि दिल्ली के आजादपुर मंडी के व्यापारी भी यहां आएंगे। इसके अलावा स्थानीय स्तर के कारोबारी भी अपनी प्रतिष्ठिान लगाएंगे। इन सब की सुविधा के लिए अलग-अलग तरह के भवनों यहां तक होटलों का निर्माण गन्नौर में होगा। उन्होंने बताया कि इसके ड्राइंग व नक्शों का कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने बताया एक माह के अन्दर-अन्दर निर्माण कार्य आरम्भ होने की सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि मण्डी में प्रतिदिन लगभग 10 हजार ट्रक उत्तरी भारत के राज्यों से ताजा फल व सब्जियों लेकर आएंगे और गन्नौर मण्डी में इनके आयात व निर्यात के लिए जीरो वेस्टज आधार पर इनकी ग्रेडिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग की जाएगी।
पुलिस ने न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर मारे छापे
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलो व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
खड़गे ने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 मरीजों की मौत पर जताया शोक जताया, जांच की मांग
Daily Horoscope