• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में संत-महापुरुषों के विचार लोगों तक पहुंचाने पर 10 करोड़ खर्च होंगेः खट्टर

10 crore will be spent on taking the thoughts of saints and great men to the people in Haryana: Khattar - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हर समाज में संत महापुरूष हुए हैं। उनकी शिक्षाओं को जन- जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा में संत महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना लागू की गई है। इसके लिए 10 करोड़ रुपए से अधिक के बजट का भी प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को अपने निवास पर प्रदेशभर से आए अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद कृष्णलाल पंवार और सुनीता दुग्गल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों की शिक्षाएं बहुत ही प्रभावी और कारगर होती हैं। समाज में संतों की धारा का प्रचलन हो, इसके लिए संत कबीर दास, संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि समेत अनेक महापुरुषों के जन्म दिवस सरकारी तौर पर मनाए जा रहे है। इसमें हर वर्ग के महापुरुषों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में धन्ना भगत की जयंती भी सरकारी तौर पर मनाई जाएगी।
युवा रोजगार लेने की बजाय रोजगारदाता बनेंः
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों को आर्थिक रूप से सम्पन्न करने के लिए आयपरक साधन अपनाने चाहिए। विशेषकर युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए अनुसूचित जाति के युवाओं को भूमि खरीद पर 20 प्रतिशत रियायत प्रदान की जा रही है। इसलिए युवाओं को जॉब लेने की बजाय जॉब देने वाले बनना चाहिए।
दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनेंगे ऑनलाइनः
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी के माध्यम से हर परिवार तक पहुंचाने का कार्य किया है। इससे उस परिवार की आय, रोजगार, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य की पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने कहा कि 60 साल की आयु होते ही पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन माध्यम से तुरंत प्रदान किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति समाज के मार्गदर्शकः
डा. बनवारी लाल हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अंत्योदय की भावना से कार्य करना समाज के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। मुख्यमंत्री समाज के मार्गदर्शक के रूप में उभर रहे है। उन्होंने संत रविदास जयंती पर समाज के लिए अनेक घोषणाएं करके बेहतर संदेश देने का काम किया है। इसके अलावा चिकित्सकों के पीजी कोर्स में भी आरक्षण का प्रावधान किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-10 crore will be spent on taking the thoughts of saints and great men to the people in Haryana: Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, cm ml khattar, cm manohar lal, chandigarh, minister dr banwari lal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved