• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फतेहाबाद और पलवल में फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले सलाखों के पीछे

Those demanding ransom and threatening to kill are behind bars in Fatehabad and Palwal. - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस फिरौती मांगने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी धरपकड़ करने में गंभीरता से प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के चलते फतेहाबाद के टोहाना में फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों तथा पलवल में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता बताया कि 17 दिसंबर,2023 को फतेहाबाद के टोहाना स्थित मार्केट में एक रेस्टोरेंट के मालिक के पास उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया और फोन पर व्यक्ति ने उन्हें कथित गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी। फोन पर बात होने के बाद तीन मोटरसाइकिल सवार लडक़ों ने दुकान पर फायरिंग की और वहां से भाग निकले।
इस मामले में प्राप्त शिकायत को लेकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस द्वारा 72 घंटों के भीतर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली गई है।
इसी प्रकार, एक अन्य मामले में पलवल जिला में 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा 16 दिसंबर को रात्रि 10.30 बजे जिला पलवल की तहसील होडल में व्यापारी श्यामलाल (काल्पनिक नाम) के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की और व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने व्यापारी के कार्यालय पर दो गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। इस मामले में भी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में जांच करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Those demanding ransom and threatening to kill are behind bars in Fatehabad and Palwal.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana police, serious efforts, arrest, people, demanding ransom, strict action, four accused, tohana, fatehabad, two accused, palwal, case registered, respective police stations, action, rules, crime news in hindi, crime news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved