चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत शराब की तस्करी के आरोप में जिला कुरुक्षेत्र से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1380 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 600 बोतल बीयर बरामद की गई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एक टीम नाकाबंदी कर वाहनों का निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाया, लेकिन चालक ने गाड़ी को भगा कर ले जाने की कोशिश की। उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने पीछा कर प्रतापगढ़ के पास गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में 600 बोतल बीयर और 1380 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम संजीव कुमार वासी कमौदा व राकेश कुमार वासी जोगना खेड़ा बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया।
हिसार में होटल संचालक पर फायरिंग कर फिरौती मांगने के आरोपी चुरु पुलिस के हत्थे चढ़े
आपसी रंजिश में युवक की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में 11 साल की लड़की की बलात्कार के बाद हत्या, बोरे में पैक मिला शव
Daily Horoscope