चंडीगढ़।
हरियाणा पुलिस ने जावां कॉलोनी, पानीपत में एक निर्माणाधीन घर से दो
क्विंटल 15 किलो गांजा पत्ती (नशीला पदार्थ) बरामद कर एक व्यक्ति को
गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि
अभियुक्त की पहचान हरि सिंह चौक, पानीपत के मूल निवासी अभिनव उर्फ गोल्डी
के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध किला पुलिस स्टेशन, पानीपत में
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20
के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड
पर लिया जाएगा। उससे घर के मालिक, उसके जीजा गौरव के ठिकाने के बारे में
पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि
जावां कॉलोनी, पानीपत के निर्माणाधीन घर के पीछे खेतों में एक बंद कट्टा
पड़ा था, जिसमें गांजा पत्ती (नशीला पदार्थ) होने की संभावना है। इस सूचना
पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर भेजी। टीम ने खेत में पड़े कट्टे को
खोलकर देखा तो उसमें गांजा पत्ती बरामद हुई। टीम ने निर्माणाधीन मकान के
पास एक संदिग्ध युवक को घुमते पाया। युवक से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार
किया कि उसने ही गांजा पत्ती से भरे कट्टे को खेत में डाला है।
अभियुक्त
की पहचान हरि सिंह चौक, पानीपत निवासी अभिनव उर्फ गोल्डी के रूप में हुई
है। अभियुक्त ने यह भी बताया कि निर्माणाधीन मकान उसके जीजा गौरव कुमार का
है। मकान के अंदर काफी मात्रा में गांजा पत्ती छुपा रखा है। आरोपी की
निशानदेही पर पुलिस टीम ने मकान से 2.15 क्विंटल गांजा पत्ती बरामद की।
उत्तर प्रदेश में पिता-पुत्र ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराया, दोनों गिरफ्तार
बेंगलुरु में MNC की महिला कर्मी ने लिव इन पार्टनर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत कराई दर्ज
सेना के मेजर और उसकी पत्नी की यातना का शिकार हुई पीड़िता की मां ने कहा, मेरी बेटी को कई घंटों तक.....
Daily Horoscope