चंडीगढ। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जिला जींद से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 313 किलाग्राम से अधिक चूरा पोस्त बरामद किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष निवासी डूमरखां खुर्द, जिला जींद के रूप में की गई है। गिरफतार आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि वह नशीला पदार्थ मध्यप्रदेश से लेकर आता था तथा इसे जींद, कैथल व नरवाना क्षेत्र में सप्लाई करता था। वह इसे 2500 रुपए किलोग्राम के हिसाब से मंगवाता था व भारी मुनाफे के साथ बेचता था।
पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने एसटीएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा राज्य में ड्रग की तस्करी को रोकने व ऐसी प्रथाओं में शामिल या समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ कानून अनुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से निडरता से आगे आकर नशा तस्करों से संबंधित जानकारी सांझा करने का आह्वान करते हुए कहा कि ड्रग के खिलाफ इस जंग को आमजन के सक्रिय सहयोग से जीता जा सकता है।
धोखाधड़ी करके एटीएम से पैसे निकालने वाले दो गिरफ्तार, चोरी के 38 एटीएम कार्ड बरामद
महिला की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटरों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
दिल्ली में लड़के ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न
Daily Horoscope